Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • बिहार : महागठबंधन की हार की वजह वोट...
फैक्ट चेक

बिहार : महागठबंधन की हार की वजह वोट चोरी को बताते खान सर का फर्जी वीडियो वायरल

एआई डिटेक्टर टूल ने बिहार चुनाव के नतीजों पर बोलते खान सर के वीडियो को एआई जनरेटेड बताया है.

By -  Shivam Bhardwaj
Published -  21 Nov 2025 5:26 PM IST
  • Listen to this Article
    Bihar: The video of Khan Sir attributing the Grand Alliances defeat to vote chori is not real

    सोशल मीडिया पर बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर खान सर की प्रतिक्रिया के दावे से एक वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो में खान सर को वोट चोरी के ऊपर बोलते हुए सुना जा सकता है. खान सर (फैजल खान) बिहार के एक शिक्षक हैं जो छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं.

    वायरल वीडियो में वह कह रहे हैं, "हमने तो आरजेडी को वोट दिया पर हमें यह नहीं पता था कि इतने सीट से हार जाएगा. हमें तो राहुल गांधी की बात पर विश्वास नहीं होता था, इस चुनाव से हमें भी लग रहा है कि वोट चोरी हुआ है और जल्दी ही तेजस्वी को हाईकोर्ट में जाकर यह बात करनी चाहिए. "

    बूम ने जांच में पाया कि बिहार चुनाव में महागठबंधन की हार का कारण वोटचोरी को बताने वाला खान सर का वीडियो वास्तविक नहीं है. इसे 18 माह पुराने असली वीडियो के संदर्भ लेकर एआई की मदद से जनरेट किया गया है.

    क्या है वायरल दावा :

    फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "हमने राजद को वोट दिया और हमें राहुल गांधी जी के बातों पर विश्वास नहीं होता था पर बिहार चुनाव से हमें भी लग रहा है कि वोट चोरी हुआ है : खान सर" आर्काइव लिंक

    इंस्टाग्राम पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक

    पड़ताल में क्या मिला :


    वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें फेसबुक पर 1 अगस्त 2024 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. वीडियो में कुछ मीडियाकर्मी खान सर से कोचिंग सेंटर के इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर सवाल पूछ रहे हैं. एक रिपोर्टर के सवाल का जवाब देते हुए खान सर कह रहे हैं, "इंफ्रास्ट्रक्चर, आप लोग उसको महल की तरह सोचिएगा तो क्लास रूम और महल में अंतर होता है."

    खान सर के इंटरव्यू का 18 माह पुराना मूल वीडियो

    आगे की जांच में हमें जी बिहार/झारखंड के यूट्यूब चैनल पर 31 जुलाई 2024 को अपलोड किया गया पूरा वीडियो मिला. कैप्शन में बताया गया है कि दिल्ली के राजेंद्र नगर के कोचिंग संस्थान में छात्रों की मौत के बाद पटना सहित पूरे बिहार के कोचिंग संस्थानों की जांच की गई. इसी क्रम में खान सर के कोचिंग सेंटर पर भी पुलिस-प्रशासन की टीम ने जांच की.



    वीडियो में वायरल वीडियो की तरह India TV और Times Now के माइक को सेम एंगल में देखा जा सकता है. यह वीडियो जुलाई 2024 का है जब दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बारिश के कारण पानी भरने से तीन छात्रों की डूबकर मौत हो गई थी. इसके बाद देशभर के कोचिंग संस्थानों के इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर व्यापक सवाल खड़े हो गए थे. इसी दौरान खान सर के कोचिंग संस्थान को लेकर रिपोर्टर्स ने उनसे सवाल पूछे थे.

    एआई डिटेक्टर टूल्स ने वायरल वीडियो को एआई जनरेटेड बताया

    हमने वायरल वीडियो के ऑडियो की एआई डिटेक्टर टूल्स पर जांच की. Deepfake -O-Meter के पांच माड्यूल AVSRDD (2025), AASIST (2021), LFCC-LCNN (2021), RawNet3 (2023), Whisper (2023) ने ऑडियो के एआई जनरेटेड होने की प्रबल संभावना बताई है.



    एआई डिटेक्टर टूल Hiya ने भी इसके ऑडियो को डीपफेक बताया है.





    जांच से स्पष्ट है कि खान सर के एक इंटरव्यू से जुड़े 16 माह पुराने वीडियो के संदर्भ के आधार पर यह वीडियो एआई की मदद से जनरेट किया गया है.


    यह भी पढ़ें -खान सर की पत्नी का घूंघट उठाने वाला वीडियो AI जनरेटेड है


    यह भी पढ़ें -बिहार चुनाव में एक निर्दलीय प्रत्याशी को जीरो वोट मिलने का दावा गलत है


    Tags

    Bihar Assembly Election 2025Biharpolitics
    Read Full Article
    Claim :   वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि खान सर ने बिहार चुनाव में महागठबंधन की हार की वजह वोटचोरी को बताया है.
    Claimed By :  Facebook and Instagram user
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!